धामी सरकार देने जा रही है प्रदेश के हजारों पेंशनरों को बड़ा फायदा, 2 बड़े निर्णयों में जल्द लग सकती है मुहर !!

उत्तराखंड की धामी सरकार केंद्र सरकार की तर्ज पर पेंशनर्स को बड़ा फायदा देने जा रही है। उत्तराखंड सरकार कंप्यूटेड पेंशन की कटौती अवधि कम करने एवं 65 वर्ष आयु तक के पेंशनरों की पेंशन में 5 प्रतिशत की व्रिधि व 70 वर्ष की आयु सीमा पार करने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों की 10 प्रतिशत व 75 वर्ष की आयु पार करने वाले पेंशनरों की बेसिक पेंशन में 15 प्रतिशत की पेंशन व्रिधि करने का मन बना रही है।

उक्त प्रकरण को लेकर गठित समिति की संस्तुति पर 14 फरवरी को अपर मुख्य सचिव के अध्यक्षता में बैठक आहूत होनी है, जिसमे उस प्रकरण पर निर्णय होना है। पेंशनर समाज की 65, 70, 75 वर्ष की आयुु पर पांच, दस और 15 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन लागु करने की मांग को सरकार जल्द पूरा कर सकती है।