अगले कुछ दिनों में सचिवालय स्तर पर बड़ा बदलाव होने जा रहा है !!
मुख्यमंत्री धामी ने सभी मंत्रियों से रायशुमारी कर सचिवों के विभागों में बदलाव करने का मन बना लिया है !!
सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने विभाग से एक IAS अधिकारी को दरकिनार करने पर अड़े हुए थे, जिस कारण तबादला सूची जारी करने पर इतना समय लग गया !!
आने वाले दिनों में सचिवालय के साथ साथ जनपदों में भी बदलाव देखने को मिलेगा !!
आपको बता दें कि जल्द ही 18 PCS अधिकारियों की डीपीसी भी होने जा रही है और पदोन्नति के बाद इन सभी 18 PCS अधिकारियों का प्रोमोशन IAS रैंक पर हो जाएगा !!
सूत्र बताते हैं कि इन 18 अधिकारियों की नवीन तैनाती के लिए भी कई दिनों से माथा पच्ची चल रही थी !!
माना जा रहा है कि इन 18 अधिकारियों में से कुछ को पहाड़ी जनपदों में जिलाधिकारी, कुछ को बड़े नगर निकाय व निगमों में आयुक्त, कुछ को प्राधिकरणों में एम.डी बनाया जा सकता है !!
वंही चर्चा यह भी है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस.ए मुरुगेशन 5 साल की प्रतिनियुक्ति पर तमिलनाडु जा रहे हैं व 2 आईएएस अधिकारी वापिस अपने कैडर प्रदेश उत्तराखंड आ रहे हैं !!
अब देखना होगा कि इन सभी कयासबाजी के बीच किन अधिकारियों को मुख्यमंत्री धामी देंगे बड़ी जिम्मेदारी !!
Editor