देहरादून वासियों को नये साल में गैस सिलेंडर से मिलेगा छुटकारा, जनवरी 2023 से दून में चालू हो जाएगी पाइपलाइन से गैस सप्लाई

दूनवासियों को अब पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। गेल गैस लिमिटेड की माने तो दिसंबर माह तक दून के करीब 33 हजार से अधिक घरों में पीएनजी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अभी तक 25 हजार घरों में कनेक्शन लग चुके हैं। बाकी क्षेत्रों में कनेक्शन देने का कार्य तेजी से चल रहा है। गेल की ओर से दून में पीएनजी की लाइन बिछाई जा रही है। कंपनी की ओर से 2018 में लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया था। अभी तक देहरादून जिले में करीब 25 किलोमीटर स्टील और 80 किलोमीटर एमडीपीई पाइप बिछा दी गई है। कई क्षेत्रों में अभी लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है।

योजना के तहत अभी तक दूर में करीब 25,000 कनेक्शन हो चुके हैं पूरे जिले में 3,00,000 कनेक्शन दिए जाने हैं अभी तक दून में बंजारावाला, नेहरु कोलोनी, मोथोरोवाला, दीप नगर, सरस्वती विहार, देहरा खास, नेहरू नगर, डालनवाला, टर्नर रोड, विद्या विहार, कावली रोड, इंदिरापुरम आदि क्षेत्र में कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

अगले चरण में जिले के ऋषिकेश, डोईवाला, चकराता, विकासनगर, त्यूणी में पीएनजी लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा।

गेल कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि गैस पाइप लाइन हरिद्वार से दून के लिए आ रही है लेकिन हरिद्वार में गंगा नदी में लाइन को कनेक्ट करने में कुछ टेक्निकल दिक्कत आ रही है जिससे मैं लाइन अभी तक कनेक्ट नहीं हो पाई है यह दिक्कत खत्म होने के बाद दून में पीएनजी की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।