देहरादून पुलिस को मिली बडी कामयाबी, रायवाला थाना क्षेत्र में लूट की घटना में शामिल आरोपियों को किया गया गिरफ्तार !!

तजिन्दर सिंह ग्रोवर निवासी गांधी रोड़ देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि 20 जून को वह अपने दोस्त के साथ स्कूटी से रात्रि 11:45 बजे रुड़की से देहरादन के लिए चले थे, रात में लगभग 1:40 बजे एक मोटर बाइक पर सवार 3 व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीनपानी फ्लाइओवर के ऊपर उन्हें धक्का मार के गिरा दिया गया व शर्ट के अन्दर रखे कैश 130000/- रुपये, चेक बुक और जीएसटी के पेपर की कॉपी लेकर भाग गये।

तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 – 104/22 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

कार्यवाही का विवरण

घटना के अनावरण में पुलिस टीम लगातार ऋषिकेश, रायवाला, हरिद्वार में घटना में शामिल अभियुक्त गण की तलाश में सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व लोकेशन की गहनता से जांच कर रही थी, दिनांक 25.06.2022 को पुलिस टीम द्वारा लगातार किये गये प्रयासों के बाद ऋषिकेश क्षेत्र में मामूर पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा आकर सूचना दी गयी कि साहब जिन लुटेरों ने तीन पानी फ्लाई ओवर के ऊपर लूट की घटना को अंजाम दिया है वह लोग मोतीचूर फ्लाई ओवर के नीचे खड़े है और पुनः किसी घटना की फिराक में है अगर जल्दी चला जाय तो उनको पकड़ा जा सकता है।

उक्त सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर खास को साथ लेकर रायवाला से मोतीचूर फ्लाई ओवर के नीचे पहुँचे तो मुखबिर खास द्वारा वाहन को कुछ दूरी पर रूकवाकर हाथ का इशारा कर बताया सर सामने वह चारों लोग जो सफेद रंग की मोटरबाइक के पास खड़े है उन्हौने ही लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल अपने निजी वाहनो से उनके पास पहुंचे तो उक्त लडके पुलिस को देखकर सकपका गये और मोटरबाइक छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें मौके पर ही पुलिस द्वारा घेर-घोटकर पकड़ लिया गया ।


पूछताछ का विवरण

अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि विकास उर्फ राजा व विधिविवादित किशोर को बदमाशी करने का शौक है यह दोनों आये दिन इंस्टाग्राम पर मशहूर होने के लिए अपनी आईडी में आम जनता में भय व्याप्त करने के लिए दादागिरी की पोस्ट डालते रहते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त गणों ने बताया कि रुड़की के पास स्थित एक होटल में खाना खाते हुए उन्होंने तजिंदर को फोन पर किसी व्यक्ति से बात करते हुए सुना कि मेरे पास 130000/- हजार रुपये हैं। उसकी बात सुनकर हमारे द्वारा तजिंदर की मोटर साईकल का पीछा किया गया तथा तीन पानी फ्लाइओवर के पास एकान्त का लाभ लेकर वादी की स्कूटी को टक्कर मार कर उन्हें घायल कर उनसे 130000/- (एक लाख तीस हजार रुपये) रुपये लूट कर भाग गये।


गिरफ्तार अभियुक्तगण

  • विकास उर्फ राजा पुत्र पवन सिंह नि0 ग्राम मुण्डाखेड़ा कला थाना लक्सर हरिद्वार उम्र-19 वर्ष (गैंग लीडर)
  • सुमित पुत्र ओमपाल नि0 ग्राम चैतपुर, थाना लक्सर हरिद्वार उम्र-23 वर्ष
  • टीटू पुत्र पप्पू सिंह नि0 मुण्डाखेड़ा कलां, थाना लक्सर हरिद्वार उम्र-18 वर्ष
  • विधिविवादित किशोर


बरामद माल

  • 92000/-( बयानवे हजार रुपये )
  • बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकल TVS APATCHE
  • वीवो कम्पनी का एन्ड्रायड फोन
  • चमकीला नेवी ब्लू एन्ड्रायड मोबाईल


पुलिस टीम

  • थानाध्यक्ष श्री भुवन चन्द्र
  • उ0नि0 श्री नीरज त्यागी
  • उ0नि0 श्री ज्योति प्रसाद उनियाल
  • कानि0 787 दिनेश महर
  • कानि0 606 कुलदीप
  • कानि0 527 प्रवीन नेगी
  • कानि0 228 प्रदीप गिरी
  • ओमकान्त भूषण, प्रभारी SOG
  • कानि0 नवनीत नेगी SOG
  • कानि0 सोनी कुमार SOG
  • कानि0 मनोज कुमार SOG
  • कानि0 देवेन्द्र सिंह SOG