कम दाखिलों से कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव पर संकट !!

देहरादून के चार बड़े कॉलेजों में छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुछ कॉलेज तो बैनर-पोस्टरों से पट गए हैं। लेकिन इस बार चुनाव पर संकट लग रहा है। क्योंकि छात्रसंघ चुनाव के लिए कम से कम 70 प्रतिशत दाखिले चाहिए। जबकि चारों कॉलेजों में अब तक 70 फीसदी दाखिले नहीं हो पाए हैं। कुछ में तो उम्मीद भी नहीं है।

एमकेपी पीजी कॉलेज में इस बार चुनाव होना सबसे मुश्किल लग रहा है। वहां अब तक 1375 में से मात्र 75 दाखिले हुए हैं। हालांकि अभी बिना सीयूईटी के करीब पांच सौ रजिस्ट्रेशन और हो चुके हैं। लेकिन इनमें से पूरे दाखिले होना मुश्किल है। ऐसे में 70 प्रतिशत दाखिले किसी भी हालत में होना मुश्किल है जो कि चुनाव के लिए अनिवार्य है।

बात करें डीएवी की तो यहाँ अभी तक 2300 के करीब दाखिले हो चुके हैं। जबकि यहां 3850 सीटें हैं। ऐसे में वहां भी 71 फीसदी दाखिले होना मुश्किल है। इसी तरह डीबीएस में 890 सीटें में से 550 के करीब दाखिले हुए हैं। इसी तरह एसजीआआर में भी दाखिले 70 फीसदी से कम हैं। कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के लिए कम से कम 70 फीसदी दाखिले होने चाहिए।