मुख्यमंत्री धामी ने पूरा किया होमवर्क, 2 से 3 दिन में होंगे IAS अधिकारियों के तबादले, MDDA के साथ साथ कुछ जनपदों व कुछ विभागों की कमान बदलना तय !!

कुछ जनपदों व सचिवालय सहित MDDA में नौकरशाहों के बड़े फेरबदल की तैयारी है। आईएएस संवर्ग में प्रोन्नत हुए अफसरों का भी कद बढ़ना तय है, जबकि दोहरी जिम्मेदारी वाले कई अफसरों के पर कतरे जा सकते हैं।

कार्मिक विभाग के सूत्रों ने बताया कि अफसरों में बड़े स्तर पर फेरबदल को लेकर कसरत लगभग पूरी हो चुकी है। उच्चस्तर पर अब इस पर फैसला लिया जाना है। माना जा रहा है कि जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तबादलों को हरी झंडी दे सकते हैं।

पिछले दिनों पीसीएस से आईएएस संवर्ग में 16 अफसरों के प्रमोशन हुए थे। केंद्र सरकार ने इन्हें बैच भी आवंटित कर दिए हैं। ये सभी अफसर जिलाधिकारी या फिर अपर सचिव रैंक में आ चुके हैं। इनमें से छह आईएएस अगले साल प्रभारी सचिव तक के लिए अर्हताएं पूरी कर लेंगे। ऐसे में अब इन अफसरों का कद भी बढ़ाया जा सकता है।

वंही 2007 बैच के 8 आईएएस अधिकारी भी 1 जनवरी 2023 को सचिव पद पर पदोन्नत हो जाएंगे, माना जा रहा है कि 2007 बैच के 1 से 2 अधिकारियों को मुख्यमंत्री धामी अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर ओर पावरफुल करने जा रहे हैं

बता दें कि उत्तराखंड में अभी तीन जिलों में ही प्रमोटी आईएएस अफसरों के पास जिलाधिकारियों की कमान हैं। इनमें हरिद्वार, यूएसनगर और नैनीताल शामिल हैं। वहीं पुलिस में प्रमोटी आईपीएस अफसरों को देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चमोली और चंपावत में कप्तान के रूप में तैनात हैं।

विशिष्ट सूत्र बताते हैं कि इन प्रमोटी आईएएस अधिकारियों में से 2 अधिकारियों को जनपद व 1 अधिकारी को MDDA की कमान सौंपी जा सकती है।