देहरादून तहसील में पटवारी / लेखपालों के कार्यक्षेत्र में किया गया बदलाव, अब यह पटवारी देखेंगे आपका क्षेत्र !!

देहरादून तहसील सदर में लेखपालों (राजस्व उप निरीक्षक) के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। लेखपालों के अतिरिक्त कार्यक्षेत्र बहिष्कार के कारण प्रभावित हो रहे कामकाज को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था बनाई है।

एसडीएम सदर नरेश चंद दुर्गापाल की ओर जारी आदेश के अनुसार, आनंद सिंह रावत को देहराखास से भारूवाला ग्रांट, विशम्बर दत्त जोशी को क्यारकुली भट्टा से रिखौली, बाल किशन को गढ़ी से कौलागढ़, रविकांत धानिया को जोहड़ी से जाखन का लेखपाल बनाया गया है। इसी प्रकार प्रदीप महंत को सेवलाकलां से माजरा, कुंवर सिंह सैनी को आरकेडिया ग्रांट से कांवली, राजेश उनियाल को अजबपुरकलां से रायपुर, कुलदीप गैरोला को मियांवाला से बद्रीपुर, मेजर सिंह को नकरौंदा से नथुवावाला, मीनाक्षी कठैत को द्वारा से गुजराड़ा मानसिंह, कृपाल सिंह राठौर को डांडा लखौंड से चालंग, विनोद भंडारी को चामासारी से सिल्ला स्थानांतरित किया गया।

सभी लेखपालों के पास नए सर्किल के अलावा पुराने तैनाती स्थल का अतिरिक्त चार्ज रहेगा। डीएम सोनिका ने बताया कि जिले में सभी तहसीलों के एसडीएम को इस संबंध में निर्देशित किया गया है, क्योंकि लेखपालों के अतिरिक्त कार्य के बहिष्कार से चलते इन क्षेत्रों के काम प्रभावित हो रहे थे। इसी के मद्देनजर अतिरिक्त कार्यक्षेत्र में अब लेखपालों को मूल तैनाती दी गई है, जबकि पुराने क्षेत्र का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।