कार्बेट नेशनल पार्क में पेड़ कटान और अवैध निर्माण के हाई प्रोफाइल मामले में कुछ बेहद जरूरी दस्तावेज सीबीआई को नहीं मिल पा रहे हैं। इसके लिए सीबीआई ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में राज्य सरकार और विजिलेंस को दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए निर्देश देने की अपील की गई है। मामले की सुनवाई आज शुक्रवार को की जाएगी।
हाईकोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जिम कार्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज में टाइगर सफारी के नाम पर हुए अवैध निर्माण तथा छह हजार पेड़ काटने के मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के घेरे में तत्कालीन वन मंत्री के साथ ही तीन सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एक मौजूदा पीसीसीएफ समेत रेंज में काम करने वाले करीब एक दर्जन वन अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेकेदारों भी हैं। पर सीबीआई को केस से जुड़े कई दस्तावेज नहीं मिल पा रहे हैं।
Editor