उत्तराखंड में गुजरात मॉडल को लागू करवाने व शासकीय कामकाज का विश्लेषण करने के लिए प्रमुख सचिव सुधांशु के नेतृत्व में अधिकारियों का दल पंहुचा अहमदाबाद !!

जहां एक तरफ देशभर में गुजरात मॉडल का गुणगान कर 2014 में भाजपा सत्ता में आई व तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तक की कुर्सी में पंहुचे थे, अब उसी गुजरात मॉडल को उत्तराखंड में लागू करने की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर.के सुधांशु के नेतृत्व में सचिव शैलश बगौली सहित एक शासकीय दल 3 दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पंहुचा है। वहाँ यह दल मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर सचिवालय की कार्यप्रणाली का परीक्षण व विश्लेषण कर रहा है।

शासकीय सूत्र बतातें हैं कि उक्त दल गुजरात में अपनाये जा रहे शासकीय तौर तरीके, शासकीय कार्यप्रणाली व शासन में किस कदर आधुनिकता ला जा सकती है इस पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपेगा।