बिना अनुमति म्यूजिक शो चलाने व COVID नियमों का पालन ना करने पर बार मालिक व संचालकों पर मुकदमा दर्ज
दिनांक 18/10/2021 को थाना राजपुर पुलिस टीम द्वारा राजपुर क्षेत्रान्तर्गत जाखन क्षेत्र द्वारा देखा गया कि Brew Factory बार के बाहर लगभग 40-50 लोग इक्कठा हो रखे थे तथा जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि Brew factory बार के अन्दर म्यूजिक शो चल रहा है।
इस पर जब पुलिस टीम द्वारा Brew Factory बार मे जाकर देखा गया तो बार रेस्टोरेन्ट में लगभग 450- 500 लोग मौजूद थे !!
जहां पर ज्यादातर लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टैसिंग का पालन न करते हुये भीड़ में एक साथ है।
इस सम्बन्ध में जब बार मैनेजर देव सूर्यवन्शी से इवेन्ट के सम्बन्ध मे अनुमति पत्र मांगा गया तो बार मैनेजर के पास इवेन्ट कराने सम्बन्धित कोई भी अऩुमति नही थी।
बार के अन्दर शासन प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 से सम्बन्धित आदेशों का अनुपालन ना करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक लोग इक्कठा हो रखे थे । बंद स्थान मे रेस्टोरेंट की सीटिंग केपेसिटी से ज्यादा लोग इकट्ठा है जिनके द्वारा मा0 जिलाधिकारी महोदय के आदेश पत्रांक सं0 4015CPO-डी एम-2021 दिनांक 04 अक्टूबर 2021 का उल्लघन किया जा रहा था !!
उपरोक्त प्रकरण के दृष्टिगत बार मालिक व बार मैनेजर के विरूद्व धारा 268/269/279/188 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51(B) आपदा प्र0 अधि0 मे मुकदमा पंजीकृत किया गया।
Editor