परेड ग्राउंड में प्रतिबंध के बावजूद दशहरा मेले में ड्रोन उड़ाया गया। पुलिस ड्रोन सीज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी समेत उसके दो सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। वंही अन्य ड्रोन उड़ा रहे युवकों की तलाश जारी है, जिनपर भी जल्द करवाई की जा सकती है।
दरअसल, परेड ग्राउंड में मंगलवार को विजयदशमी पर लंका दहन के साथ रावण का पुतला जलाया गया था। यहां ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं थी। इसके बावजूद लंका दहन के दौरान ही ड्रोन उड़ाया गया। इसका पता चलने पर पुलिस ने ड्रोन उड़ा रहे युवक को पकड़ कर ड्रोन कब्जे में ले लिया। इसके बाद ड्रोन सीज कर आरोपी रोहित सिंह निवासी चौड़ पट्टी थराली चमोली हाल पता-शिव एन्क्लेव नथुवावाला के खिलाफ केस किया गया। पुलिस उसके दो साथियों की भी तलाश कर रही है।
Editor