दून में अगले करीब बीस दिन त्योहारी सीजन के बीच वीवीआईपी और वीआईपी दौरे होंगे। साथ ही, उत्तराखंड दिवस समेत कई बड़े कार्यक्रम होने हैं। इस बीच, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम करना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहेगा। लिहाजा, पुलिस में छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज 26 अक्तूबर को दून आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के साथ साथ वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में कंट्री लेड इनिशिएटिव के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।
वंही 9 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को श्रीनगर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के दीक्षांत समारोह में आने का निमंत्रण दिया गया है। माना जा रहा कि राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में जब भाग लेने आएंगी तो इस दौरान वह राज्य स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगी। शासन – प्रशासन राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों में जुट गया है। पहले दौर की बैठक हो चुकी है। तैयारियों को लेकर जल्द दूसरे दौर की बैठक होगी।
बात करें प्रधानमंत्री कि तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नवंबर महीने में दिवाली के आसपास बाबा केदार के दर्शन करने आ सकते हैं। सत्ता के गलियारों में उनके उत्तराखंड आने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव प्रमोद मिश्रा के हाल ही किए गए केदारनाथ दौरे के बाद इन चर्चाओं ने जोर पकड़ा है। मिश्रा 21 अक्तूबर को केदारनाथ आए थे और वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया था। माना जा रहा कि प्रधानमंत्री दिवाली के आसपास उत्तराखंड आएंगे। केदारनाथ के कपाट 15 नवंबर भैया दूज के दिन बंद हो रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री केदारनाथ आ सकते हैं।
Editor