आज सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेशभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों का कैडर बनाकर, वेतन वृद्धि एवं सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में चिकित्सकों के रिक्त पदों के सापेक्ष नियत वेतनमान पर चिकित्सकों की तैनाती करने व पीजी कोर्स के एमबीबीएस डॉक्टर्स के विकल्प के रूप में कुछ अस्थाई पदों की स्वीकृति का भी निर्णय लिया।
यह सभी निर्णय प्रदेश में चिकित्सकों की भारी कमी एवं विभागीय अधिकारियों को सभी पदों को पुनर्जीवित करने को देखते हुए लिए गए, जिसका प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जायेगा।

Editor