देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बड़ी लापरवाही
आज फिर बाल बाल बची 3 जिंदगी
राजधानी देहरादून के पलटन बाजार में धीमी गति से हो रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कार्य व निर्माण एजेंसी की बड़ी लापरवाही के कारण आज एक स्कूटी ही निर्माण कार्य के गढ़े में जा गिरी !!
स्कूटी में सवार चालक व उसके 2 बच्चों को मामूली चोट आई हैं !!
इस हादसे के बाद नाराज चालक व परिजन स्मार्ट सिटी निर्माण एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे !!
वहीं पूर्व में पलटन बाजार के इस निर्माणधीन स्थल का मेयर, विधायक व जिलाधिकारी दौरा कर निर्माण एजेंसी को सख्त हिदायत दे चुके हैं
परंतु आज तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड की निर्माण एजेंसी के कार्यशैली पर कोई फर्क नही पड़ा है !!
अब देखना होगा कि आज की घटना के बाद क्या स्मार्ट सिटी लिमिटेड की निर्माण एजेंसी पर कोई बड़ी व ठोस कार्यवाही होती है या नही !!
Editor