कोविड काल में इलाज के एवज में दरों से अधिक धनराशि लेने पर देहरादून के इस चर्चित अस्पताल पर 420 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज !!

आज कल देहरादून का जिला स्वास्थ्य विभाग एक्शन में नजर आ रहा है !!

कोविड काल में इलाज के एवज में दरों से अधिक धनराशि लेने पर जिला स्वास्थ्य विभाग एकाएक बड़ी कार्यवाही कर रहा है !!

मुख्य चिकित्साअधिकारी देहरादून के निर्देश पर देहरादून के एक और बड़े अस्पताल पर कारवाही की गयी है !!

देहरादून के आरोग्य धाम अस्पताल पर हुई है बड़ी कारवाही !!

अस्पताल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हुआ है !!

406, 420 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 51-b में अस्पताल के प्रबंधक पर दर्ज हुआ मुकदमा !!

छह पीडि़तों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से की थी शिकायत !!

पीड़ितों के अनुसार, कोरोना संक्रमित होने पर उन्होंने अपने परिजन को इलाज के लिए आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनसे उपचार के लिए तय दर से अधिक धनराशि वसूली गयी !!

इस प्रकरण में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जांच टीम बनाई थी। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को पत्र भेज तय दर से अतिरिक्त ली गई धनराशि वापस करने के निर्देश दिए गए !!

वंही अस्पताल ने अधिक धनराशि लेने की बात मानी, मगर अभी तक धनराशि वापस नहीं की है