उत्तराखंड की जनता बोले- साहिब सड़क तोह अच्छी देदो फिर जितना मर्जी चालान काटते रहना !!
जी हां आज कल सोशल मीडिया में कुछ इस प्रकार की पोस्ट काफी वायरल हो रही है !!
एक शख्स फेसबुक पर लिखते हैं कि “उत्तराखंड में बदहाल सड़कें ऊपर से बरसात होने के कारण सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है !!”
उत्तराखंड में बरसात के कारण काफी सड़कें खराब स्थिति में हैं और भारी वर्षा के कारण उन सड़कों पर वाहन चलाना काफी मुश्किल हो गया है !!
कुछ सड़कों पर जल भराव भी हो गया है !!
यहां तक कि अगर बात की जाए देहरादून की तोह एक अच्छे वाटर ड्रेनेज सिस्टम न होने के कारण अक्सर शहर की कुछ सड़कें जलभराव की जद में आ जाती है !!
दूसरी और प्रदेश में उत्तराखंड पुलिस व परिवहन विभाग की और से चालान अभियान भी चल रहा है जो लोगों को यह कहने पर मजबूर कर देता है कि “ साहिब अच्छी सड़क तो दे दो फिर चाहे हमारी गलती पर जितना मर्जी चालान काट देना “
प्रदेश में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमें देखा गया है कि खराब सड़कों के कारण दुर्घटनाओं में कई लोगों ने अपनी जान तक गवाईं है, पर आज तक कार्यदायी संस्थान व उक्त सड़कों के इंजीनियरों पर कोई बड़ी कार्यवाही अभी तक नही हुई है !!
DOON MIRROR ने जब खराब सड़कों को लेकर संबंधित अधिकारियों व इंजीनियरों से सवाल किया तोह लग भग सभी अधिकारियों का यही कहना था कि बरसात के कारण सड़कों में फिलहाल रिपेयर व पैच का कार्य नही किया जा सकता क्योंकि तारकोल गीली सतह पर सही से नही चिपक पाता है !!
खैर अब उत्तराखंड की जनता को बस इन्तेजार है तोह अच्छे मौसम का, अच्छी सड़कों का व 2022 में नयी सरकार का !!
Editor