मसूरी में पर्यटन सीजन पीक पर है। इससे कारोबार तो जोर पकड़ रहा है, लेकिन दुश्वारियां भी कम नहीं हैं। भारी संख्या में पर्यटक आने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। इसके अलावा पर्यटक स्थलों पर भी सुबह से ही पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही। कैंपटी फॉल में पर्यटकों ने प्राकृतिक झरने का जमकर लुत्फ उठाया।
वहीं दिल्ली से आए एक पर्यटक ने बताया कि लगभग डेढ़ घंटे से जाम में फंसे हैं। अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने आए थे। उन्होंने बताया कि यहां पर जाम लगने से काफी परेशानी हो रही है।
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि वीकेंड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने के कारण किसी-किसी समय जाम की स्थिति बन रही है, वह खुद पुलिस फोर्स के साथ जाम खुलवाने में लगे हुए हैं।
Editor