पाखरो के प्रकरण में ईडी की कार्रवाई के बाद सीबीआई ने भी अपनी जांच तेज कर दी है। गुरुवार शाम सीबीआई की टीम वन मुख्यालय पहुंची, जहां टीम ने काफी देर तक पीसीसीएफ अनूप मलिक से इस मामले की जानकारी ली।
सूत्रों ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे सीबीआई की टीम मौके पर पहुंची। वहां उस वक्त अधिकारियों की बैठक चल रही थी। जैसे ही सीबीआई की गाड़ी वहां पहुंची तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बाद में सीबीआई हॉफ कार्यालय पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम में सीबीआई के एक बड़े अधिकारी भी मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने वहां पीसीसीएफ से पाखरो प्रकरण से जुड़े कुछ दस्तावेज एवं जानकारियां भी लीं। बताया जा रहा है कि जल्द ही सीबीआई भी इस मामले में जांच तेज करते हुए संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है। सीबीआई हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच कर रही है।
Editor