जहां एक तरफ ED व CBI आज कल कॉर्बेट प्रकरण के पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई है वंही अब ED ने अब फारेस्ट विभाग के CAMPA प्रोजेक्ट की भी तहकीकात करने का मन बना लिया है। इस संबंध में ED के उच्चाधिकारियों ने वन विभाग को पत्र प्रेषित कर विभिन्न दस्तावेज मांगे है।
विभागीय जानकार बताते हैं कि कॉर्बेट में जो अवैध निर्माण हुआ व जो प्रोजेक्ट शुरू हुआ था वह सभी कार्य, CAMPA फण्ड से किया गया था। इस लिए अब ED सभी तार जोड़ते हुए कार्बेट के बाद CAMPA तक पंहुच चुकी है।
ED ने वन विभाग से CAMPA के पिछले 5 साल के कार्यकाल की जानकारी व विभिन्न वित्तीय स्वीकृतियों व बजट खर्च की सूचना मांगी है। बता दें कि ED के पत्र की पुष्टि कैम्पा के CEO रंजन मिश्रा ने की है।
Editor