राजपुर रोड स्तिथ रिलायंस ज्वैलर्स के यहां पड़ी डकैती प्रकरण में अब मुख्यमंत्री धामी के कड़े रुख के बाद एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने खुद मोर्चा संभाला है।
बता दें कि आज एसएसपी देहरादून पूछताछ व दबिश के सिलसिले में महाराष्ट्र के लातुर पंहुचे हैं व महाराष्ट्र पुलिस की कस्टडी में बिहार से लाए संदिग्ध गैंग लीडर सुबोध कांत से पूछताछ कर सकते हैं व विभिन्न स्थानों पर खुद ही दबिश देंगे।
खैर अब आगामी दिनों में देखना होगा कि इस घटनाक्रम में संलिप्त बदमाशों को सलाखों के पीछे डाल कर क्या अजय हो पाएंगे विजय ?

Editor in Chief