देहरादून परिवहन विभाग में तबादला उधोग जारी है, जो चर्चा काफी दिनों से चल रही थी उस पर आखिरकार मुहर लग ही गई है।
द्वारिका प्रसाद को RTO पौड़ी बनाने के आदेश जारी हो ही गए हैं।
अल्मोड़ा तबादले के बाद करीब 2 माह अवकाश पर जाना फिर अल्मोड़ा तबादला निरस्त कराना फिर RTO पौड़ी के पद तक पहुंचने में कामयाब हो गए द्वारिका प्रसाद।
बता दें कि आरटीओ पौड़ी के पद पर पहले से आसीन दिनेश चंद्र पठोई का प्रोमोशन उप परिवहन आयुक्त के पद पर हो गया है। अब वह परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून में तैनाती देंगे।
Editor