RIMC में फर्जी तरीके से बेटे का दाखिला कराने में पिता गिरफ्तार !!

देहरादून स्थित RIMC में दाखिले के लिए पिता ने बेटे का फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र लगा दिया। छात्र ने क्वालिफाई किया, पढ़ाई से पहले दस्तावेजों की स्क्रूटनी में यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। इस पर आरआईएमसी की तरफ से छात्र के पिता पर पुलिस में केस दर्ज करवा दिया गया। उधर, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

कैंट कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक संदीप कुमार के अनुसार, आरआईएमसी के सहायक प्रशासनिक एवं प्रशिक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक राणा की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई। बिनय पांडेय निवासी बिशुनपुरा छपरा बिहार के बेटे ने जनवरी-2023 सत्र के लिए क्वालिफाई किया। छात्र को 24 जनवरी को रिपोर्ट करनी थी। स्क्रूटनी में पता चला कि जनवरी-2021 सत्र के लिए एक मार्च 2021 को इसी छात्र के आवेदन में जन्मतिथि 28 जुलाई 2009 दर्शाई गई थी। लेकिन, तब छात्र क्वालिफाई नहीं कर पाया।

इसी छात्र की तरफ से दोबारा 21 अप्रैल 2022 को आवेदन किया गया। जन्मतिथि 28 जुलाई 2010 बताई गई। नए आवेदन में जन्मतिथि के वर्ष बदले गए थे। इस बार छात्र ने क्वालिफाई भी कर लिया। लेकिन, स्क्रूटनी में यह फर्जीवाड़ा खुल गया। आवेदन करने वाले छात्र की उम्र बहुत कम होती है। लिहाजा, पिता को आरोपी माना गया। एसएसआई संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को कैंट क्षेत्र से देर शाम गिरफ्तार किया गया।