आचार संहिता खत्म होने तक का इन्तेजार करने के बजाए धामी सरकार 20 अप्रैल यानी मतदान दिवस के अगले दिन से ही एक्शन मोड़ में दिख जाएगी।
बता दें कि आचार संहिता लागू होने के कारण फिलहाल राज्य में अधिकतर विभाग कूलिंग पीरियड में है जिस कारण फिलहाल विकास कार्यों से इतर सिर्फ रूटीन कार्य ही शासन में हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से सरकार द्वारा एक पत्र चुनाव आयोग को हाल ही में लिखा गया है। जिसमें सरकार ने 8 विषयों पर 20 अप्रैल के बाद से ही बैठक करने व निरीक्षण करने हेतु अनुमति मांगी है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग जल्द ही उक्त प्रकरण पर अपनी अनुमति दे देगा।
इन 8 विषयों पर शुरू होंगी मतदान के बाद से बैठकें –
- चारधाम यात्रा प्रबंधन
- वनाग्नि नियंत्रण
- मानसखंड
- आपदा नियंत्रण
- पेयजल आपूर्ति
- स्वास्थ्य व्यवस्ता
- कानून व्यवस्था
- विद्युत आपूर्ति
Editor