पहाड़ की बेटी स्निग्धा तिवारी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, ICJ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने बनाया सलाहकार !!

उत्तराखंड की बेटी व नैनीताल नैनीताल हाईकोर्ट की ख्याति अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी को इंक्लो की तरफ से इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में इस समूह की ओर से चल रहे न्यायिक और अन्य मामलों में सलाहकार नियुक्त किया गया है। यूरोप में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर सिविल लिबर्टीज ऑर्गेनाइजेशन (इनक्लो) के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगी। यह अंतराष्ट्रीय सम्मेलन 16 से 18 अप्रैल को यूरोप में आयोजित किया जाएगा। अल्मोड़ा: स्निग्धा तिवारी लंबे समय से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मानवाधिकार, जलवायु परिवर्तन, पथविक्रेताओं, नानिसार, एसिड अटैक सर्वाइवर्स, जोशीमठ भूधासाव, समाज के कमज़ोर और वंचित तबकों की पैरवी कर रही हैं। स्निग्धा 14 अप्रैल को दिल्ली से प्राग, चैक रिपब्लिक को रवाना होंगी।

नैनीताल हाईकोर्ट की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी ने बताया कि 16 से 18 अप्रैल को यूरोप में यह अधिवेशन होने वाला है। इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर सिविल लिबर्टीज ऑर्गेनाइजेशन (इनक्लो) दुनिया भर के 15 प्रमुख नागरिक अधिकार संगठनों का अंतरराष्ट्रीय समूह है, जो जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकारों के हनन के साथ-साथ नागरिकों की निजिता के अधिकार के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर सक्रियता से कार्य करता है। INCLO (International Network of Civil Liberties Organizations) दुनिया भर के प्रमुख मुद्दों और मामलों पर गहन अध्ययन कर आईसीजे और संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्तुत करने की पैरवी करता है।