दून के चार बड़े कॉलेजों में सोमवार से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनकी वेबसाइट पर सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खोल दिए जाएंगे।
दून में डीएवी पीजी कॉलेज, डीबीएस पीजी कॉलेज, एसजीआरआर पीजी कॉलेज और एमकेपी पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सत्र में दाखिले पहले सीयूईटी से होने थे, लेकिन यूजीसी ने एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि को इससे एक साल की छूट दे दी।
इसके बाद इन कॉलेजों में मेरिट के आधार पर दाखिले होंगे। इसके लिए 12वीं पास छात्रों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सोमवार से चारों कॉलेज अपने-अपने ऑनलाइन पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए खोल देंगे। 12वीं पास के साथ ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र भी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
Editor