आज रायपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज गेट नम्बर 3 के पास एक मैदान के पास सेमल के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति पड़ा है !!
जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति मुह के बल लेटा पड़ा है, जिसके मुह और नाक से सफेद पदार्थ निकल कर जमीन पर पड़ा है !!
दोनों पैरों में चप्पल है जिसकी, पहने कपड़ों से एक मोबाइल फोन और इस व्यक्ति का पहचान पत्र मिला जिसपर इसका नाम धीरेंद्र सिंह नयाल पुत्र स्व श्री मनवर नयाल निवासी नाथुवावाला, भरत सिंह चौक देहरादून लिखा है
आपको बता दें कि उद्योग निदेशालय, पटेलनगर में अनुसेवक पद पर कार्यरत था धीरेंद्र सिंह नयाल !!
Editor