पंचायतीराज विभाग ने जिला नियोजन समितियों (डीपीसी) में गैर निर्वाचित सदस्यों का मनोनयन कर दिया है। सभी जिलों में कुल 37 भाजपाइयों को इन समितियों में नामित किया गया।
देहरादून से सर्वाधिक छह सदस्यों को नामित किया गया है। इसमें भाजपा के नेता श्याम सिंह पुंडीर, इतवार सिंह रमोला, रुचि भट्ट, सुशील गुप्ता, राजेश जुगलान और अंशुल चावला शामिल है, सभी अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इसके बाद यूएसनगर में पांच, नैनीताल में चार, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में तीन-तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को डीपीसी में नामित किया गया है, जबकि शेष जिलों से दो-दो सदस्यों का मनोनयन किया गया है। सचिव पंचायतीराज नितेश झा की ओर से मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Editor