देहरादून में एफआरआई से रायपुर रुट और आईएसबीटी से गांधीपार्क रुट तक के क्षेत्र में भवन के नक्शे पास कराने के लिए अब मेट्रो की एनओसी लेनी होगी। देहरादून में प्रस्तावित नियो मेट्रो परियोजना को देखते हुए मेट्रो कारपोरेशन ने इसकी पहल की है। जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई भी जल्द शुरू होने जा रही है।
प्रदेश सरकार देहरादून के दो रूट पर नियो मेट्रो चलाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेज चुकी है। केंद्र सरकार इस पर विचार कर रही है, डीपीआर की थर्ड पार्टी जांच के अलावा केंद्र सरकार इस पर उत्तराखंड मेट्रो कारपोरेशन के साथ दो दौर का मंथन कर चुकी है। केंद्र ने अब तक इस प्रोजेक्ट पर सकारात्मक संकेत दिए हैं, इस कारण मेट्रो प्रबंधन अगले छह महीने में प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद जता रहा है।
इस कारण मेट्रो प्रबंधन राज्य के स्तर पर होने वाली बाकी तैयारियों को भी पूरा करने पर जुट गया है। इसी क्रम में देहरादून में मेट्रो के प्रस्तावित रूट पर अब नए नक्शे पास करने से पहले मेट्रो की एनओसी का भी प्रावधान किया जा रहा है। जल्द मेट्रो के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू होनी है।
इसके लिए मेट्रो कारपोरेशन ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। इसलिए अधिग्रहण की जद में आने वाली जमीन पर नया निर्माण न हो, इसके लिए एनओसी का प्रावधान किया जा रहा है। मेट्रो प्रबंधन इसके लिए शासन और एमडीडीए को पत्र लिख चुका है।
प्रदेश सरकार प्रथम चरण में केंद्र सरकार के सहयोग से देहरादून के दो रूट पर नियो मेट्रो चलाना चाहती है। दूसरे चरण में देहरादून को मेट्रो के जरिए हरिद्वार-ऋषिकेश से जोड़ा जाएगा।
मंजूरी के बाद प्रोजेक्ट पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है। पहले आईएसबीटी रूट के ट्रैक को जाखन तक ले जाने का प्लान था। लेकिन राजपुर रोड पर जमीन अधिगृहण में ज्यादा दिक्कतों को चलते प्रथम चरण में इस रूट को गांधी पार्क तक सीमित किया गया है। गांधी पार्क में यह ट्रैक एफआरआई- रायपुर रोड ट्रैक में मिल जाएगा।
रुट और स्टेशन –
● एफआरआई से रायपुर : 13.9 किमी ट्रेक
■ स्टेशन – एफआरआई, आईएमए ब्लड बैंक, दून स्कूल, कनॉट प्लेस, घंटाघर, गांधी पार्क, सीएमआई, आराघर, नेहरू कॉलोनी, अपर बद्रीश कॉलोनी, अपर नत्थनपुर, ओएफडी, हाथीखाना, रायपुर
● आईएसवीटी से गांधी पार्क : 8.5 किमी ट्रेक
■ स्टेशन – आईएसबीटी, सेवलाकला, आईटीआई, लालपुल, चमनपुरी, पथरीबाग, रेलवे स्टेशन, कोर्ट, गांधी पार्क
Editor