मसूरी में अनैतिक देह व्यापार करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, AHTU ने गिरोह के सभी सदस्यों को किया गिरफ्तार !!

मसूरी में ऑनलाइन अनैतिक देह व्यापार में सक्रिय अन्तर्राज्जीय गिरोह के सरगना सहित पांच सदस्य हुए गिरफ्तार !!

बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को व्हाट्सएप व ऑनलाइन साइट जस्ट डायल के माध्यम से संपर्क कर चलाते थे सैक्स रैकेट !!

पिछले कुछ दिनों से मसूरी में ऑनलाइन नंबरों से अनैतिक देह व्यापार की शिकायत देहरादून पुलिस को आ रही थी, जिस पर AHTU (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) तथा एसओजी की टीम ने ऑनलाइन सैक्स रैकेट की जांच व तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए तत्काल संलिप्त लोगों की जानकारी निकाली तो ज्ञात हुआ कि हरियाणा के कुछ व्यक्ति स्पा सर्विस के नाम पर मसूरी में विभिन्न जगह अनैतिक व्यापार हेतु बाहरी राज्यों से महिलाओं को लाकर व्हाट्सएप व ऑनलाईन सैक्स रैकेट चला रहे हैं !!

देर रात्रि AHTU टीम द्वारा एनजीओ इम्पावरिंग पीपल संग मसूरी क्षेत्र में ऑनलाईन स्पा सर्विस चलाने वाले गिरोह के 3 पुरुष व 2 महिलाओं को ऑनलाईन सैक्स रैकेट चलाने के अपराध में मसूरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया व उक्त अपराधियों से 01 स्विफ्ट व 01 ब्रिजा कार बरामद की गयी जिससे अपराधीगण अनैतिक व्यापार में शामिल महिलाओं को लाने व ले जाने का कार्य करते थे अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना मसूरी पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरोह के सरगना किशन उर्फ सोनू ने पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन से पहले मसूरी के होटल में काम करता था तथा अपने घर हरीयाणा चला गया था विगत माह ही मसूरी आया व उसने स्पा सर्विस के नाम पर जस्टडॉयल व अन्य ऑनलाइन टेलिफोनिक साइट्स पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया व स्पा सर्विस की आड़ में अनैतिक व्यापार करने का कार्य मसूरी क्षेत्र में करने लगा किशन द्वारा व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न व्यक्तियों/बाहरी राज्य से आने वाले पर्यटकों को लड़कियों की फोटो भेज कर उनसे ऑनलाइन पेमेंट लेकर उन्हें अनैतिक व्यापार हेतु मसूरी के विभिन्न स्थानों पर महिलाएं उपलब्ध कराता था इस कार्य के लिए वह विभिन्न राज्यों से महिलाओं को बुलाता था, अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व भी वह दिल्ली व अन्य राज्यों में अनैतिक व्यापार के कार्यों में संलिप्त था ।

पुलिस टीम


1- उप निरीक्षक हेमंत खंडूरी A.H.T.U देहरादून
2- महिला उपनिरीक्षक अनीता नेगी A.H.T.U देहरादून
3- हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह A.H.T.U
4- कांस्टेबल धर्मेंद्र A.H.T.U
5- कांस्टेबल देवेंद्र A.H.T.U
6- महिला कांस्टेबल रचना A.H.T.U
7- कांस्टेबल आशीष AHTU / SOG देहरादून