जानकारी के मुताबिक आज देहरादून निवासी एक दिव्यांग अपने परिजन संग जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय की ओर जा रहे थे !!
उक्त परिवार का जिलाधिकारी कार्यालय जाने का मकसद जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार से मिलकर अपनी समस्या बताना था !!
जिलाधिकारी कार्यालय के नजदीक पंहुचते ही उक्त दिव्यांग ने देखा कि डीएम अपने सरकारी वाहन से कार्यालय से निकल पड़े हैं यह देख दिव्यांग ने सड़क के किनारे से ही आवाज देकर व हाथ दिखाकर चलती हुई गाड़ी को रुकने का इशारा किया !!
व्हील चेयर पर बैठे दिव्यांग का इशारा देख राजेश कुमार ने अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने व रिवर्स लेने को कहा !!
फिर क्या था उक्त परिवार से बात करने के लिए राजेश कुमार अपनी गाड़ी से उतर पड़े !!
समस्या सुनने के बाद डीएम ने मौके पर ही समस्या का निस्तारण भी किया !!
इसी दौरान किसी राह चलते व्यक्ति ने इस घटनाक्रम की तस्वीर अपने मोबाइल फ़ोन में कैद कर सोशल मीडिया में अपलोड कर दी !!
देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने लगी !!
वंही एक सोशल मीडिया यूजर अपनी वाल पर लिखते हैं कि उत्तराखंड में ऐसे अधिकारियों की बहुत जरूरत है जो आम जन मानस की समस्या सुने व तत्काल उस समस्या का समाधान निकाले
आपको बता दें कि इस घटनाक्रम के बाद जिलाधिकारी देहरादून राजेश कुमार की तारीफ हर ओर हो रही है !!
Editor