जोगीवाला से सहस्त्रधारा तक फोर लेन का कार्य हुआ शुरू, 2200 पेड़ों के कटान की अनुमति भी मिली !!

जोगीवाला – लाडपुर – सहस्रधारा क्रॉसिंग – कुल्हान तक 14 किलोमीटर लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण की मंजूरी के बाद लोक निर्माण विभाग को अब पेड़ काटने की अनुमति भी मिल गयी है !!

वंही इस रिंग रोड के फोर लेन चौड़ीकरण कार्य में कुल 2200 पेड़ों को कटान होगा व 400 पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया जाएगा। इस कार्य के लिए सेंट्रल रोड फंड से 77 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

आपको बता दें कि इस चौड़ीकरण के लिए बिजली के पोलों को शिफ्ट करने हेतु टेंडर भी हो चुके हैं। एक सप्ताह के भीतर पोल हटने शुरू हो जाएंगे। इसके बाद चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

इस सड़क के फोरलेन बनने से शहर में वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। यह सड़क मसूरी के लिए बाईपास के तौर पर इस्तेमाल होती है। ऋषिकेश की तरफ आने वाले पर्यटक जोगीवाला से लाडपुर-आईटी पार्क होते हुए मसूरी जा सकते हैं।

लेकिन, अभी सड़क की बदहाल हालत के चलते मसूरी के पर्यटक यहां से आवाजाही करने से बचते हैं। सड़क फोरलेन होने पर मसूरी का ट्रैफिक यहां डायवर्ट हो जाएगा, इससे शहर में भी जाम की समस्या कुछ हद तक कम हो जाएगी।