ऋषिकेश विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल की सुरक्षाकर्मी के साथ नोकझोंक का वीडियो हुआ वायरल !!
दरअसल, अग्रवाल समर्थकों के साथ मतदान केंद्र का मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान मतदान स्थल पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मी ने बिना मास्क के घूम रहे प्रेमचंद अग्रवाल को मास्क लगाने के लिए टोक दिया !!
मामला इतना गरमा गया कि विधानसभा अध्यक्ष ने जवान को मौके पर ही डांटना शुरू कर दिया। बाद में उक्त मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
वंही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो जाने के बाद लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं लोगों का मानना है कि जब जनप्रतिनिधि ही कोविड नियमों का पालन नहीं करेंगे तो औरों से क्या उम्मीद की जाए !!
Editor