देहरादून में वोट देते हुए फोटो खींच सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज !!

मतदान केंद्र के बूथ में वोट देते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले 2 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत !!

आज अराजक तत्व मोहित दधवाल द्वारा विधानसभा सीट 22 मसूरी क्षेत्रान्तर्गत एक मतदान केंद्र के बूथ में जाकर मत देते हुये उसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट कर वायरल कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया है जो की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

नरेश चन्द्र दुर्गापाल रिटर्निग ऑफिसर 22 मसूरी विधानसभा क्षेत्र द्वरा थाना राजपुर पर दी गयी तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर धारा 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

वंही लक्ष्मण सिंह पीठासीन अधिकारी बूथ संख्या-135 सैक्टर-18, 23 विधान सभा डोईवाला ने थाना डोईवाला पर उपस्थित आकर 1 तहरीर दी कि आज विधान सभा चुनाव सामान्य मतदान सैक्टर -18 डोईवाला क्षेत्र बूथ नं0-135 गन्ना कृषक पब्लिक इण्टर कालेज में नितिन गोला नामक व्यक्ति ने पीठासीन अधिकारी (बूथ पर नियुक्त)एंव उनकी टीम को संज्ञान में लाये बिना आदेश निर्वाचन प्रत्याशी/मतदान प्रक्रिया का फोटो खीचकर (फोटो प्रतिबन्धित क्षेत्र) सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर पर थाना हाजा पर नियमानुसार सुसंगत धाराओं मे मु0अ0सं0- 65/2022 धारा 188 भादवि व 128(2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम -1951 बनाम नितिन गोला पंजीकृत किया।