पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है !!
दो दिन पहले तक डोईवाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करने वाले त्रिवेंद्र अचानक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की है। नड्डा को भेजा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डोईवाला सीट पर तेजी से उभर रहा है अमित का नाम !!
डोईवाला विधानसभा सीट पर अब तेजी से कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। जिन नामों की चर्चा शुरू हो गई है, उनमें से अमित चौहान शाह की दावेदारी डोईवाला सीट के लिए सबसे प्रबल मानी जा रही है !!
आपको बता दें कि अमित चौहान शाह, पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेन्द्र शाह के सुपुत्र हैं। वर्तमान में अमित, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक देहरादून के चैयरमैन का दायित्व संभाल रहे हैं !!
वंही भाजपा नेता बृजभूषण गैरोला, पूर्व ओ.एस.डी धीरेंद्र सिंह पंवार, पूर्व दर्जाधारी करन बोहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा सौरभ थपलियाल, जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर के नाम भी टिकट हेतु चर्चाओं में है।
डोईवाला विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के नाम पर विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत की राय अहम होगी !!
Editor