पुलिस महकमे में प्रोमोशन के इन्तेजार में बैठे हज़ार से भी अधिक कर्मी, पदोन्नति की राह देखते देखते कुछ तो अगले 2 दिन में हो जाएंगे रिटायर !!

उत्तराखंड पुलिस महकमे में इन दिनों 1 हज़ार से भी अधिक विभिन्न रैंकों के पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो प्रोमोशन के इन्तेजार मुख्यालय की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं जो दिसम्बर माह में इन्तेजार करते करते सेवानिवृत्त भी हो गए, तो कुछ इस जनवरी माह के अंत में रिटायर हो रहे हैं। निचले कर्मचारियों का मानना है कि IPS अधिकारियों का प्रोमोशन तो एक दिन भी नहीं रोका जाता है, लेकिन उनके प्रकरण में साल साल बाद भी पदोन्नतियाँ नही ही पा रही है।

बात करें सिविल / नागरिक पुलिस की तो इस वक्त इंस्पेक्टर रैंक पर रिक्ति व चयन वर्ष की रिक्ति मिलाकर कुल 31 पद रिक्त हैं। इसके साथ SI पदोन्नति कोटे के भी 52 पद रिक्त हैं। वंही अपर उपनिरीक्षक के 128 पद (पुरुष) व 20 पद (महिला) के रिक्त हैं। हेड कॉन्स्टेबल में भी 27 पद (पुरुष) व 7 पद (महिला) के आज भी रिक्त है।

सशस्त्र पुलिस (AP) में भी अपर पुलिस निरीक्षक के 82 व हेड कॉन्स्टेबल के 105 पद रिक्त हैं। साथ ही साथ खुफिया विभाग में भी इंस्पेक्टर रैंक में रिक्ति व चयन वर्ष की रिक्ति मिलाकर 6 रिक्त हैं। साथ ही साथ SI इंटेलिजेंस के भी 21 पद, ASI इंटेलिजेंस के 14 पद व हेड कॉन्स्टेबल के 65 के करीब रिक्त हैं।

PAC व रिजर्व पुलिस में भी विभिन्न पदों पर भी काफी रिक्तियां पड़ी है। निरीक्षक/ दलनायक की 14, उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर की 25, अपर प्लाटून कमांडर की 85 व हेड कॉन्स्टेबल की 165 रिक्तियां मौजूद है।

बता दें कि उपर्युक विभिन्न शाखाओं का दर्शाया गया रिक्ति का आंकड़ा मौजूदा रिक्ति व आगामी चवन वर्ष तक की रिक्ति को मिलाकर लिखा गया है। यह आंकड़ा वैसे वैसे बढ़ता जाएगा जैसे जैसे ऊपरी पदों में पदोन्नति होती जाएगी और निचले पद रिक्त होते जाएंगे।

खैर अब देखना होगा की कब पुलिस महकमा जागता है व कब रिक्त पड़े पदों पर पदोन्नति होती है ।