प्रदेश में CISF की तर्ज पर जल्द ही SISF (State Industrial Security Force) के गठन को लेकर शासन ने तैयारियां तेज कर दी है। शासन स्तर पर इस प्रस्ताव पर कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है।
बता दें कि पहले SISF में पुलिस विभाग के कर्मियों को डेपुटेशन पर शामिल करने का विचार किया जा रहा था लेकिन हाल ही में शासन स्तर पर हुई बैठक में अब यह निर्णय लिया गया है कि SISF में होमगार्ड के जवानों व भूतपूर्व सैनिकों को डेप्यूट व नियुक्त किया जाएगा।
मूल प्रस्ताव के अनुसार SISF का गठन प्रदेश के सभी एयरपोर्ट, हेलिपैड, इडस्ट्रीज एरिया व सरकार के उपक्रमों की सुरक्षा हेतु किया जा रहा है। जिसके तहत हथियारों से लैस होमगार्ड जवानों व भूतपूर्व सैनिकों को नियुक्त किया जाएगा।
उक्त प्रस्ताव फिलहाल गृह विभाग स्तर पर लंबित है जिसको वित्त व कार्मिक विभाग की संस्तुति के लिए भी भेजा जाना है।
होम गार्ड जवानों को मिलेगा विशेष भत्ता –
SISF में तैनात होमगार्ड को मूल तनख्वा से इतर एक विशेष भत्ता भी देने की चर्चा शासन स्तर पर की जा रही है। जिससे अधिक से अधिक होमगार्ड जवान SISF में आने के इच्छुक हो सकें।
Editor