उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए शुरू हुई तैयारियां, रिटर्निंग ऑफिसर हुआ तैनात, इनका हो रहा है कार्यकाल पूरा !!

उत्तराखंड में खाली हो रही राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधानसभा सचिवालय की ओर से इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर की तैनाती कर दी गई है।

राज्य की तीन में से एक राज्यसभा सीट अप्रैल में खाली हो रही है। सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा सचिवालय की ओर से इस सीट के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई है।

विधानसभा सचिवालय ने संयुक्त सचिव चंद्र मोहन गोस्वामी को निर्वाचन अधिकारी बनाया है। जबकि मयंक सिंघल को सहायक निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। विधानसभा के प्रभारी सचिव हेम पंत की ओर से निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती की गई है।

मार्च माह में होगा राज्यसभा का चुनाव

उत्तराखंड में खाली हो रही एक राज्यसभा सीट के लिए मार्च महीने में चुनाव होने की उम्मीद है। बता दें कि वर्ष 2019 में इस सीट पर 15 मार्च को चुनाव सम्पन्न हो गए थे।

क्या बलूनी होंगे फिर से रिपीट ?

मौजूदा परिस्थितियों में अनिल बलूनी का उत्तराखंड से पुनः राज्यसभा जाना निश्चित है, लेकिन हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दिए गए बयान के अनुसार परिस्थितियां बदल भी सकती है। जेपी नड्डा ने कहा है कि पार्टी के अधिकतर राज्यसभा सांसदों को CEC (सेंट्रल इलेक्शन कमिटी) लोकसभा चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है। बता दें कि अगर इस फार्मूला को उत्तराखंड में भी लागू किया गया तो अनिल बलूनी को 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी एक सीट से उतारा जा सकता है।