प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में आज हुए चुनाव के बाद नतीजों की घोषणा ने सबके होश उड़ा दिए हैं।
बता दें कि अध्यक्ष पद पर NSUI से बागी होकर ARYAN छात्र संगठन से चुनाव लड़े सिद्धार्थ अग्रवाल को विजय प्राप्त हुई है। आर्यन के सिद्धार्थ अग्रवाल को 1313, एबीवीपी के यशवंत को 1131 व NSUI के राहुल जग्गी को 375 वोट पड़े हैं।
बात करें महासचिव पद की तो एबीवीपी के सुमित निर्विरोध ही चुनाव जीत गए थे व उपाध्यक्ष पद पर दिवाकर ग्रुप के अनुज शाह ने बाजी मारी।
एसजीआरआर में भी एबीवीपी का कब्जा –
एसजीआरआर कॉलेज में भी एबीवीपी का कब्जा रहा। अध्यक्ष पद पर 551 मत से चंदन सिंह नेगी और महासचिव पद पर 647 मत से नीरज रतूड़ी ने जीत हासिल की।
डोईवाला कॉलेज में एबीवीपी का पांच सीटों पर कब्जा –
शहीद दुर्गा मल पीजी कॉलेज डोईवाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अध्यक्ष समेत पांच सीटों पर जीत मिली है। महासचिव पद पर आजाद ग्रुप ने कब्जा जमाया है।
देहरादून के डीबीएस का परिणाम भी जारी हो गया है। वहां चंदन सिंह नेगी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।
Editor