उत्तराखंड होमगार्ड का अपना बैंड मस्का बाजा लॉन्च हो गया है। मसूरी डायवर्जन चौक पर गुरुवार शाम को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मस्का बाजा ने बैंड की धुन से समां बांध दिया।
कमांडेंट जनरल केवल खुराना (आईपीएस) की पहल पर होमगार्ड के स्वयं सेवकों से सुसज्जित इस बैंड को दो महीने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए संगीत में रुचि रखने वाले होमगार्ड्स का चयन किया गया।
विभागीय बैंड मस्का बाजा का प्रस्तुतीकरण प्रत्येक दिवस सायं 6 बजे के करीब चिन्हित स्थल मसूरी डायवर्जन पर किया जाएगा। होमगार्ड बैंड मस्का बाजा के द्वारा होमगार्ड विभाग की बेहतर छवि प्रस्तुत होगी एवं स्वयं सेवकों के मनोबल में भी वृद्धि होगी।
Editor