दून में डेंगू-चिकनगुनिया को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सात अस्पतालों में एलाइजा जांच की व्यवस्था कर दी गई है और दस अस्पतालों में 121 बेड आरक्षित किए जा रहे हैं। मौसम बदलने एवं बारिश से पानी का जमाव होने के चलते इन बीमारियों का खतरा बढ़ने पर सीएमओ डॉ. संजय जैन की ओर से यह कदम उठाया गया है।
जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया, डेंगू के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं। विभिन्न अस्पतालों में डेंगू की एलाइजा जांच की सुविधा दी जा रही है। आशाएं भी लोगों को लगातार जागरूक कर रहीं। कोरोनेशन, गांधी, दून, रायपुर, प्रेमनगर, विकासनगर, ऋषिकेश अस्पताल में एलाइजा जांच की व्यवस्था है।
जिले में कहां कितने बेड रहेंगे आरक्षित
दून अस्पताल और कोरोनेशन में 30-30, गांधी अस्पताल में 20, प्रेमनगर में 16, ऋषिकेश में 20, विकासनगर में 10, रायपुर में छह, डोईवाला में पांच, सहसपुर में दो और कालसी में दो बेड रहेंगे।
बीते साल सामने आए थे करीब डेढ़ हजार मामले –
2022 में जिले में डेंगू के 1434 मामले मिले थे। 2021 और 2020 में डेंगू का प्रकोप कम रहा था। क्रमश 126 और 00 मामले मिले थे। वहीं, 2019 में डेंगू ने कहर बरपाया था, तब 4991 मामले सामने आए थे।
Editor