MDDA ने ISBT के कायाकल्प का प्लान तैयार कर लिया है। इसके मुताबिक, परिसर में यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेंगी। यहां पर सड़क भी नए सिरे से बनाई जाएगी। इसके साथ ही, विभिन्न कार्य भी होंगे। सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों पर करीब पांच करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। एमडीडीए ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में आईएसबीटी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। उन्होंने एमडीडीए को तत्काल प्रभाव से आईएसबीटी में बस यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने, बदहाल सड़क की मरम्मत करवाने और फ्लाईओवर पर उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित चित्रकारी करवाने के आदेश दिए थे। ताकि, विभिन्न राज्यों से आने वाले पर्यटकों और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने जाने वाले यात्रियों को राजधानी के आईएसबीटी पर किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। और, आईएसबीटी परिसर के आसपास उत्तराखंड की संस्कृति की झलक भी देखने को मिले। इधर, एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि सीएम के निर्देशानुसार धरातल पर जल्द काम शुरू करवा दिया जाएगा।
बता दें कि आईएसबीटी परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए चार्जिंग प्वांइट बढ़ाए जाएंगे। पीने के साफ पानी की व्यवस्था करवाई जाएगी। नए बैंच लगेंगे। शौचालयों की मरम्मत होगी। सड़क की मरम्मत का कार्य होगा।
Editor