इस कैबिनेट मंत्री के सुपुत्र ने इन कांग्रेसियों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, यह है मामला !!

स्टाम्प चोरी के आरोप लगाकर शहरी विकास मंत्री और उनके बेटे को घेरने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज हो गया है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में ऋषिकेश से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला, कांग्रेस नेता गरिमा दसौनी और अभिनव थापर को आरोपी बनाया गया है।

शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीयूष अग्रवाल ने तहरीर दी। आरोप है बीते 28 दिसंबर को तीनों आरोपियों ने कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता की, जिसमें उनके और उनके पार्टनर नितिन तनेजा निवासी रुड़की के नाम पर ऋषिकेश क्षेत्र में खरीदी गई जमीन में स्टाम्प चोरी का आरोप लगाया गया। आरोप है कि इसके जरिए उनके पिता को भी घेरा गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रेस वार्ता के वीडियो फुटेज को भी जांच के लिए कब्जे में लिया है।