विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर निश्चय छात्र संगठन द्वारा डी.ए.वी.(पी.जी) कॉलेज परिसर में प्राचार्य, मुख्य नियंता, शिक्षक एवं एनसीसी के छात्रों के साथ मिलकर पौधारोपण किया एवं पूर्व में लगाए गए पौधों का संरक्षण भी किया ।
इस सामाज हित के नेक कार्य को निश्चय छात्र संगठन के मुकेश रावत, गोविन्द कठैत, नबोध परमार, अभिषेक ममगाई, युवराज पूरी द्वारा किया गया ।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब निश्चय छात्र संगठन द्वारा इस तरह का नेक कार्य किया गया है, कोविड काल में चाहे जरूरतमंद व्यक्तियों तक राशन पहुंचाना हो या किसी मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहिया कराना हो हर बार निश्चय छात्र संगठन अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए स्वयं आगे आया है ।
Editor