केंद्र साकार ने उत्तराखंड को 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के वर्ग के लिए 1.19 लाख वैक्सीन मुहिया करायी है
जिंसमे से देहरादून जिले को लग भग 15 हज़ार वैक्सीन मिली है ।
देहरादून में अब सरकारी साइट्स पर प्रतिदिन 18 से 44 साल के 800 लोगों का वैक्सीनशन किया जाएगा ।
इन 8 केंद्रों में में फिर शुरू हुआ वैक्सीनशन !!
- जंबो साइट 1 ( राधा स्वामी सत्संग भवन )
- जंबो साइट 2 ( राधा स्वामी सत्संग भवन )
- जंबो साइट 3 ( राधा स्वामी सत्संग भवन )
- पीएचसी, सेलाकुई
- गणपति वेडिंग प्वाइंट, भानियावाला
- आशाराम स्कूल, विकासनगर
- माध्यमिक स्कूल, ऋषिकेश
- एमपीजी कॉलेज, मसूरी
इन प्रत्येक साइट पर रोजाना 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा !!
इन साइट्स पर वैक्सीनशन हेतु रजिस्ट्रेशन कोविन वेबसाइट के द्वारा होगा !!
आने वाले दिनों में केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को और वैक्सीन मुहिया कराई जाएगी ।।
Editor