उत्तराखंड पुलिस को 15 जून को मिलने जा रहे हैं 17 पुलिस उपाधीक्षक !!
इस 15 जून को 380 दिन (करीब 1 साल) की ट्रेनिंग हो रही है पूरी !!
पीटीसी ( पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज ) नरेंद्र नगर में हो रही है इन प्रशिक्षु की ट्रेनिंग !!
18 प्रशिक्षुओं के बैच में 17 प्रशिक्षु ही 15 जून को होने जा रही पासिंग आउट परेड में भाग लेंगे !!
स्वास्थ्य संबंधित कारणों की वजह से 1 प्रशिक्षु की ट्रेनिंग व पासिंग आउट 3 माह आगे बढ़ा दी गयी है
इस बार के बैच को अन्य ट्रेनिंग के साथ साथ साइबर क्राइम सम्बंधित हाई लेवल ट्रेनिंग भी दी गयी है
सूत्रों के मुताबिक 15 जून को होने जा रही पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है फिलहाल मुख्यमंत्री कार्यालय से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है ।
Editor