देहरादून के बालावाला छेत्र में स्मैक की दस्तक !!

102 ग्राम स्मैक हेरोइन ( कीमत करीब 20 लाख रुपये) के साथ एक शातिर ड्रग तस्कर गिरफ्तार

बालावाला से पुलिस ने किया आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ़्तार …

नशा तस्करो पर लगाम लगाने के लिए राजधानी पुलिस की सख़्त कार्रवाई लगातार जारी …

रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला का मामला…

…. मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक शातिर ड्रग तस्कर आज बरेली से स्मैक लेकर आ रहा है उक्त सूचना पर थाना रायपुर द्वारा बालावाला क्षेत्र में उक्त शातिर अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीम मामूर की गई एवं गठित टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को पकड़ा गया एवं मौके पर क्षेत्राधिकारी महोदय मसूरी नरेंद्र पंत द्वारा उक्त शातिर अभियुक्त की तलाशी ली गई जिसके कब्जे से 102 ग्राम अवैध स्मार्ट हीरोइन बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹2000000 से ऊपर है

उक्त अभियुक्त द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि वह स्मैक कारोबारी है एवं देहरादून में स्मैक छोटे-छोटे मात्रा में मोटे दामों पर स्मेक बेचता है एवं आज यह स्मेक मुरादाबाद के पास से बरेली के किसी डीलर से लाया था

ADVT

उक्त शातिर ड्रग डीलर के विरुद्ध थाना रायपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसको कल समय से न्यायालय पेश किया जाएगा एवं अन्य स्मैक के कारोबार करने वाले अन्य लोगों की तलाश में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –

धीरेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह उम्र 41
निवासी 1/22अजबपुर कला, माता मंदिर रॉड

गिरफ्तारी स्थान – रेलवे फाटक, बालावाला

बरामदगी –

  1. 102 ग्राम स्मेक हेरोइन
  2. दो मोबाइल फोन
  3. 4 हजार नगद

पुलिस टीम –

  1. क्षेत्राधिकारी मसूरी श्री नरेंद्र पंत
  2. SO दिलबर सिंह नेगी थानाध्यक्ष रायपुर
  3. उप निरीक्षक जगमोहन चौकी प्रभारी बालावाला
  4. आरक्षी महेश उनियाल
  5. आरक्षी सुनील पवार
  6. आरक्षी चंद्रपाल
  7. आरक्षी किसन
  8. आरक्षी मुकेश
  9. आरक्षी किरण SOG
  10. आरक्षी आशीष शर्मा SOG