राज्य में बढ़ाया गया कोविड कर्फ़्यू !!
22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ़्यू को कुछ ढील के साथ बढ़ाया गया !!
जनरल मर्चेंट, परचून इत्यादि दुकाने शनिवार, रविवार को छोड़ कर सप्ताह में पांच दिनों के लिये पूर्व समय की भांति खोली जाएगी !!
होटल ,रेस्टोरेंट, 50% डाइनिंग क्षमता के साथ खोले जाएंगे और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी।
बार भी 50 क्षमता के साथ खुलेंगे !!
समस्त सरकारी ,अर्ध सरकारी ,निजी कार्यालय 50 क्षमता के साथ खुलेंगे !!
आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे !!!
Editor