कल मुहर लगी तो आज आ गया आदेश, इन 3 विभागों में राज्य आंदोलनकारी कोटे के अनुसार मिले 7 पद, एक्शन में धामी सरकार !!

राज्य आंदोलनकारी कोटे पर मुहर लगते ही आज आ गया आदेश !!

राजस्व विभाग, गृह विभाग व खाद्य पूर्ति निरीक्षक विभागों में राज्य आंदोलनकारी कोटे के अनुसार मिले 7 पद !!

राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार पद हेतु 3 पद राज्य आंदोलनकारी व उनके आश्रितों के लिए रखे गए हैं, जिसमे से 2 अनारक्षित तो एक अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व रखा गया है।

गृह विभाग में उप कारापाल पद हेतु में 1 पद अनारक्षित राज्य आंदोलनकारी व उनके आश्रितों के लिए रखा गया है।

वंही खाद्य विभाग में पूर्ति निरक्षक पद हेतु 3 पद राज्य आंदोलनकारी व उनके आश्रितों के लिए रखे गए हैं, जिसमे से 2 अनारक्षित तो एक अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व रखा गया है।