नाइट कर्फ्यू की बंदिशों के बीच नए साल का जश्नदेश के साथ ही उत्तराखंड में भी ओमीक्रोन के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है।
तीसरी लहर की आशंका को भांपते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है। इसका असर नए साल पर जश्न की तैयारियों में जुटे पर्यटन कारोबारियों पर भी पड़ रहा है। कारोबारी 15 दिसंबर तक नए साल की तैयारियों में जुट हुए थे।
होटलों में नए साल के जश्न की तैयारी के साथ ही बाहरी पर्यटक भी बुकिंग करा रहे थे। इस बीच, राज्य सरकार ने भी सतर्कता बरतते हुए रात्रि कर्फ्यू की घोषणा कर दी। ऐसे में नये साल का जश्न पाबंदियों के साये में रहेगा।
सरकार के नियमों के अनुसार नए साल का जश्न रात 10 बजे ही खत्म हो जाएगा। साथ ही इन कार्यक्रमों में सीमित संख्या में ही लोग एकत्र हो सकेंगे।
इसके चलते जहां तमाम लोगों ने अपनी बुकिंग रद करानी शुरू कर दीं वहीं, कई होटलों ने भी नाइट पार्टियां कैंसिल कर दी हैं।
वंही जिले के कप्तान जन्मेजय खंडूरी द्वारा बताया गया कि 31 दिसम्बर की रात्रि अगर कोई व्यक्ति नियम तोड़ते व 10 बजे के बाद पार्टी आयोजित करते पाया जाता है तोह उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी !!
Editor