बालावाला छेत्र में नदी में नहाते वक्त दुबे 2 बालक, SDRF ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर शव किये बरामद !!

रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला में देर शाम दो बालकों के नदी में डूबने की सूचना मिली। बालावाला चौकी प्रभारी कमलेश गौड़ ने बताया कि सैनिक कालोनी के 11 – 12 साल के चार बच्चे पास ही में जीरो प्वाइंट पर नदी में नहाने गए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे इनमें से दो बालक घर आए और परिजनों को अपने साथ गए दो अन्य बच्चों के नदी में बहने की सूचना दी। सूचना मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने आसपास तलाश किया, लेकिन बच्चों का कुछ पता नहीं चला। दैर रात को उनके कपड़े नदी किनारे पड़े मिले तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

उक्त सूचना प्राप्त होने पर रायपुर थाना पुलिस व SDRF की डीप डाइविंग टीम को तत्काल कॉन्स्टेबल दरमान सिंह के हमराह मय उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना किया गया।

घटनास्थल पर पहुंची टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन आरम्भ किया। डीप डाइवर मातबर को गहन सर्चिंग हेतु पानी की गहराई में भेजा गया। देर रात होने के कारण टीम को सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही थी। परन्तु तमाम मुश्किलातों को दरकिनार कर SDRF के डीप डाइवर मातवर द्वारा दोनों बच्चों के शव को गहराई से बरामद कर बाहर निकाला गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

करीब चार घंटे की तलाश के बाद जीरो प्वाइंट के पास घराट क्षेत्र में दोनों बालकों के शव बरामद हुए। जिनकी पहचान अंशुल कठैत पुत्र अतुल कठैत निवासी सैनिक कालोनी और शिवम असवाल निवासी सैनिक कालोनी के रूप में हुईं। देनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी मेँ रखवाया गया है।